शिवपुरी। 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को बंद पड़ी पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल कराने हेतू दिल्ली के जंतर मंतर पर एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजय बंधु के नेत्रत्व में 28 जनवरी से क्रमिक अनशन जारी है। इस क्रमिक अनशन में देश के 18 राज्यों के कर्मचारी अधिकारी अपनी सहभागिता दिनांक वार दे रहें हैं। एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष जनकसिंह रावत एवं मनमोहन जाटव, नंदकिशोर पाण्डेय ने बताया कि दिल्ली में प्रदेशवार चल रहे 18 राज्यों के क्रमिक अनशन में 31 जनवरी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान व महाराष्ट्र के कर्मचारी अधिकारी शामिल होंगे। इस अनशन में पुरानी पेंशन बहाली शीघ्र किये जाने हेतू शासकीय सेवकों व संगठन के पदाधिकारियों का दल बुधवार को शिवपुरी से दिल्ली के लिये रबाना हो गया है।
अनशन में शिवपुरी सहित पूरे मध्यप्रदेश के शासकीय सेवक प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के नेत्रत्व में अपनी सहभागिता देने जा रहे हैं। पुरानी पेंशन योजना शीघ्र बहाल किये जाने हेतू चलाये जा रहे आंदोलन को राष्ट्रीय पेंशन योजना बहाली आंदोलन के जिला संयोजक राजकुमार सरैया जिलाध्यक्ष कमलकिशोर शर्मा, विपिन पचौरी, अरविन्द सरैया, सुनील वर्मा, संजय भार्गव, राजू शर्मा, ब्रज किशोर उपाध्याय आदि ने भी अपना समर्थन दिया है।
क्रमिक अनशन में शिवपुरी से प्रदेश कोर कमेटी सदस्य मनमोहन जाटव, जिला संयोजक केपी जैन, अवधेश तोमर, राजेश सोनी, शेख साजिद, राकेश खरे, शुल्तान, विनय रावत, मनोज बाथम, रवि चौधरी, संदीप कुलश्रेष्ठ, सुखदेव जाटव, संतोष आर्य, दिलावर रावत, वीरेन्द्र रावत, सुरेश, उदयभान रावत, बिजय मंडेलिया आदि कई शासकीय सेवक क्रमिक अनशन में शामिल होंगे। एनएमओपीएस के पदाधिकारियों ने क्रमिक अनशन में अधिक से अधिक शासकीय सेवकों से शामिल होने की अपील की है।
Social Plugin