शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम पगरा से आ रही है। जहां बीते रोज एक महिला ने गांव के ही एक युवक पर घर में घुसकर चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कराया हैै। इस मामले में ग्रामीणों ने बताया है कि यह मामला प्रेम प्रंसग का है। हांलाकि पुलिस ने इस मामले में महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एक 25 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि गांव का ही आरोपी उसके घर में घुस आया और चोरी करने लगा। जबतक महिला की चाची जाग गई। जिसे देखकर आरोपी भागने लगा। जिसपर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 457 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
स्थानीय लोगों की माने तो उक्त महिला का आरोपी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते बीती रात्रि आरोपी को महिला ने पति के खेत पर जाने के बाद बुला लिया। दोनों प्रेमी प्रेमिका अपनी रासलीला में व्यस्त थे। तभी महिला की चाची की नींद खुल गई। जिसपर चाची ने शोर किया तो आरोपी वहां से भाग गया।
Social Plugin