शिवपुरी। शिवपुरी में सर्दी का सितम जारी हैं। नगर में तापमान अधिकतम 22 डिग्री, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया। इस लगातार उत्तर से शीत लहर वह रही है। ऐसी सितम भरी सर्दी में सूर्य देवता भी धोखा दे रहे हैं। इस सर्दी के सितम ने भगवानो को भी अपनी चपेट में ले लिया हैं। भगवान भी मंदिर भी रजाई में दुबके नजर आए।
शहर में सडकों पर दिन में भी लोग गर्म लिबास में लिपटे नजर आए तो वहीं भगवान को भी सर्दी से बचाने के लिए ना सिर्फ रजाई आ़ेढानी पड़ी, बल्कि हीटर लगाकर भी उन्हें सर्दी से बचाने की कवायद अमल में लाई गई। अब तक नगर में भीषण गर्मी के दिनों में तो भगवान को एसी, कूलर लगाकर गर्मी से बचाने के जतन किए जाते रहे हैं।
लेकिन पहली बार शिवपुरी के प्राचीन मंशापूर्ण दरबार के पुजारी अरूण शर्मा, पंडित लक्ष्मीनारयण शर्मा ने भगवान को सर्दी से बचाने अनूठी पहल की है। उन्होंने हुनमान जी से लेकर गणेश, राधा कृष्ण, विष्णु लक्ष्मी, शंकर पार्वती, राम सीता से लेकर मातारानी को सर्दी से बचाने रजाई तो ओढाना आरंभ किया ही है बल्कि हीटर चलाकर उन्हें सर्दी के सितम से बचाया भी जा रहा है।
Social Plugin