शिवपुरी। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राश्ट्रीय स्तर से चलाये जा रहे अभियान को कर्मचारियों ने तेज कर दिया है। शासकीय सेवकों की मांग है कि जो 2004 में बंद कर दी गई थी बह पेंशन योजना उन्हे पुनः बहाल की जाए।
पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन समिति के जिला संरक्षक राजकुमार सरैया ने बताया कि शुक्रवार को जगतपुर कोलारस में पुरानी पेंशन को बहाल किये जाने को लेकर शासकीय सेवकों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य मनमोहन जाटव एवं जिलाध्यक्ष जनकसिंह रावत के समक्ष जिला प्रतिनिधि राजेश धाकड़ ने कोलारस समिति का गठन किया।
कोलारस ब्लॉक संरक्षक पंचम सिंह राजपूत, संयोजक पार्थ सिंह किरार एवं कोलारस ब्लॉक अध्यक्ष विजय शर्मा एवं श्रीमती सविता गोयल को महिला ब्लॉक अध्यक्ष एवं कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र लोधी का मनोनयन किया गया। यह सभी नियुक्तियां जिला संयोजक केपी जैन की अनुशंसा पर की गई।
श्री शर्मा के ब्लॉक अध्यक्ष एवं कोलारस समिति के गठन पर सभी पदाधिकारियों एवं शासकीय सेवकों ने बधाईयां प्रेशित की है। बधाईयां देने बालों में उर्मिला दुवे, श्रीमती मुक्तिलता, राकेश खरे, अरविन्द इंदौरिया, आरएल ओझा, ओमप्रकाश धाकड़, एचपी कटारे, फहीव अहमद सिद्वकी, मजबूत धाकड़, संजय जैन, महेन्द्र लोधी, अषोक कटारे, मनोज करोटिया, संजय जैन, कुलदीप भार्गव, रवीन्द्र हड़ाउ, ष्याम यादव, ष्याम हाड़ा, संजय गुप्ता, श्रीलाल जाटव आदि शामिल हैं।
Social Plugin