छात्रवृत्ति के लिए छात्र अपना खाता आधार से लिंक कराकर इन अधिकारी से मिले | Shivpuri News

शिवपुरी। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में सत्र 2018-19 में अध्ययनरत समस्त एससी/एसटी/ओबीसी के विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, ऐसे सभी विद्यार्थियों को कार्यालय कलेक्टर पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग जिला शिवपुरी के पत्र के पालन में छात्रवृत्ति राशि का भुगतान छात्र के बैंक खाते आधार से लिंक एवं आईडी की केबायसी कराने के उपरांत ही किया जाएगा। 

यदि छात्र उक्तानुसार कार्रवाई नहीं करता है और उसे छात्रवृत्ति नहीं मिलती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित छात्र की होगी। खाते से लिंक कराने की सूचना एवं केबायसी कराने के उपरांत प्रिंट आउट संबंधित छात्रवृत्ति प्रभारी सहायक ओबीसी त्रिभुवन सिंह एवं एससी/एसटी मानसिंह भोज के पास जमा कराना अनिवार्य होगा। उक्त जानकारी महाविद्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी की।