हल्की बारिश ने बढी ठंड,पारा लुढका | Shivpuri News

शिवपुरी। जम्मू काश्मीर और लद्दाख में हुूई ताजा बर्फबारी का असर शिवपुरी जिले के मौसम पर भी पड़ा है। पिछले एक दो दिन से मौसम में बदलाव देखा जा रहा था और सर्दी का प्रकोप कम हो गया था। दिन में गर्मी का एहसास होने लगा था। धूल उडऩे लगी थी जिससे लगने लगा था कि पतझड़ आ गई है, लेकिन कल देर शाम शिवपुरी सहित पोहरी, लुकवासा और अमोला में बिजली कडक़ने के साथ ही तेज बूंदाबांदी हुई जहां हल्की बारिश हुई। वहां मौसम में ठंडक घुल गई। जिससे पारा लुढककर 12 पर पहुंच गया है। 

कल सुबह से ही मौसम में गर्मी महसूस की जा रही थी। धूप में खासी तेजी थी। लोगों ने गरम कपड़े भी लगभग उतार दिए थे, लेकिन देर शाम पोहरी, लुकवासा, अमोला में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। शिवपुरी में रात दस बजे के बाद बिजली की गडग़ड़ाहट के साथ वर्षा हुई। बरसात होने से ऐसा लग रहा है कि जिले में सर्दी का प्रकोप अभी जारी रहेगा।