पोहरी। मध्यप्रदेश में गिद्दों की गणना शुरू हो गई है जिसके चलते पोहरी बनपरिक्षेत्र में भी बनपरिक्षेत्राधिकारी केपीएस धाकड़ ने पोहरी क्षेत्र के जंगलों में गिद्दों की गणना शुरू कर दी है। पोहरी के घने जंगलों में सैकड़ों व्न्यजीव-जंतु आज भी मौजूद है लेकिन गिद्दों की संख्या में कमी आई है।
इसी क्रम में आज पोहरी बनपरिक्षेत्राधिकारी केपीएस धाकड़ ने पोहरी क्षेत्र के दर्जनों जगह गिद्दों की गणना की जिसमे उन्हें पोहरी के केदारेश्वर ओर झरना पर गिद्दों की आमद दिखी। गिध्द गणना में अभी भी पोहरी में सेकड़ो गिध्द है जो शहर की ओर ही अपना डेरा डाले हुए है।
पूर्ब में छर्च क्षेत्र के जंगलों में दिखने बाले गिद्द अब शहर की ओर दिखने लगे है। गिध्द गणना में पोहरी बनपरिक्षेत्राधिकारी केपीएस धाकड़,डिफ्टी रेंजर अशोक बंसल,गिर्राज शर्मा सहित वनविभाग का अमला था।
Social Plugin