शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाने क्षेत्र से आ रही हैं कि थाने क्षेत्र की एक विवाविहता युवती का पंजाब ले जाकर एक युवक ने बलात्कार किया और 2 अन्य उसके साथियो ने उसका सहयोग किया। पुलिस ने पीडिता की रिर्पोट पर 3 आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। इस मामले में खास बात यह है कि इस मामले को पहले पंचायत स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया गया था।
जानकारी के मुताबिक 23 साल की विवाहित युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी अरविंद जाटव निवासी जराय ने अपने साथी हरदास जाटव और जयहिंद जाटव के साथ अगवा कर लिया। आरोपी अरविंद पंजाब ले गया, जहां अलग अलग जगह रखकर बलात्कार किया।
पंजाब से लौटकर आने के बाद युवती पिछोर थाने पहुंची और आपबीती बताई। पुलिस ने तीनों युवकों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि युवती जैसे ही लौटी, समाज के लोगों ने पंचायत बुलाई। पंचायत में मामला नहीं सुलझ पाया।