शिवपुरी। खबर जिले की अमोलपठा चौकी क्षेत्र के जंगलो से आ रही है कि चौकी क्षेत्र में स्थित रहने वाले युवक की लाश जंगंल में मिली हैं। घटना स्थल को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि म्रतक को मधुमक्खी के काटने व पहाड से गिरा हैं। वही परिजन हत्या की अंशका बता रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक मुकेश पुत्र मेहरवान आदिवासी निवासी आदिवासी बस्ती मारपुरा की लाश 26 जनवरी की शाम जंगल में पड़ी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पीएम कराया। परिजनों का कहना है कि मुकेश का अपनी ही पत्नी से 25 जनवरी को झगड़ा हुआ था। इससे पूर्व भी पत्नी कई बार झगड़ा कर भाग चुकी है।
फिर से झगड़े में पत्नी ने जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं चौकी प्रभारी एसआई शालू शर्मा का कहना है कि घटना स्थल के पास मधुमक्खी का छत्ता लगा है। मधुमक्की के काटने व पहाड़ से गिरने मौत होने की संभावना है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह सामने आ जाएगी।
Social Plugin