शिवपुरी। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को लाभ दिए जाने हेतु जिले में अभीतक 40528 किसानों के फार्म भराए जा चुके है। जिसमें हरे रंग के 14019, सफेद रंग के 23669 और 2840 गुलाबी रंग के आवेदन शामिल है।
जिले के शिवपुरी विकासखण्ड के तहत 5195 आवेदन पत्र, पोहरी में 5524, कोलारस में 5340, बदरवास में 6733, नरवर में 2991, करैरा में 4897, पिछोर में 4649 खनियांधाना में 5199 आवेदन पत्र किसानों के अभीतक भराए गए। जबकि गुरूवार को प्राप्त आवेदन पत्रों में शिवपुरी विकासखण्ड के तहत 25 आवेदन पत्र, पोहरी में 324, कोलारस में 379, बदरवास में 354, नरवर में 177, करैरा में 608, पिछोर में 496, खनियांधाना में 57 आवेदन पत्र भराए गए।
Social Plugin