शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के एक गांव से आ रही है कि थाना क्षेत्र के गांव छिरवाया में निवासरत एक 20 वर्षीय विवाहिता सोमवार-मंगलवार की रात अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना वाली रात उसका पति घर पर नही था। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार पिछारे के ग्राम छिरवाया में रहने वाली 20 वर्षीय विवाहिता रश्मि (20) पत्नी शिशुपाल सोमवार-मंगलवार की रात अपने ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। रशिम नियम समय पर नही उठी तो ससुर हरिचरण ने दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नही मिली।
ससुर हरिचरण ने कमरे का गेट तोडकर देखा तो रश्मि फांसी के फंदे पर लटक रही थी। तत्काल पुलिस को सूचना दी,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फांसी के फंदे पर लटकी रश्मि को उतारा। पुलिस को शव को जब्त कर मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया हैं,बताया जा रहा है कि घटना वाली रात विवाहिता का पति शिशुपाल घर पर नही था वह अपने खेत पर खडी गेंहू की फसल में पानी देने गया था।
Social Plugin