शिवपुरी।खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के गणेश कॉलोनी फतेहपुर से आ रही है। जहां बीते रोज एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पीएम कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार राशिका पुत्री अशोकसिंह सिकरवार उम्र 19 वर्ष निवासी गणेश कॉलोनी फतेहपुर बीते रोज दोपहर में पूरे परिवार के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई। युवती के परिजन भी खाना खाकर दोपहर में अपने अपने कमरों में सो गए। मां शाम को 6 बजे राशिका के कमरे में गई और गेट बजाए।
परंतु राशिका ने गेट नहीं खोले। जिसपर मां ने खिडकी से झांककर देखा तो उनकी लाडली पंखे से लटक रही थी। तत्काल गेट को तोडकर परिजन कमरे में पहुंचे। परंतु युवती दम तोड चुकी थी। अब युवती ने उक्त कदम उठाया क्यों है यह अभी स्पष्ट नही हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin