शिवपुरी। जिले के देहात थाना क्षेत्र में करवला मोड पर कल शाम ट्रक की टक्कर से एक युवक परमेश्वर लोधी की मृत्यु हो गई। पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 33 एमएच 3746 के चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 304 ए का मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक गाडी छोडकर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम दुर्घटना करने वाले ट्रक का चालक वाहन को काफी तेज गति से और लापरवाही पूर्वक चला रहा था। उसने करवला मोड पर परमेश्वर लोधी को कुचल दिया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
CAR दुर्घटना में मृत्यु पर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज
कोलारस थाना क्षेत्र में पांच दिसंबर को कोलारस भडौता रोड पर भेसासुर के चबुतरे के पास कार दुर्घटना में मृत हुए अजय उर्फ आजाद पुत्र नंदराम लोधी उम्र 30 वर्ष की मृत्यु पर कार क्रमांक एमपी 33 सी 6755 के चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 279, 337 और 306 ए का मामला दर्ज किया गया है।
Social Plugin