शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम सेवड़ीकला में मंगलवार को मिट्टी की खदान धसकने से एक महिला की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
महिला के पति शिवचरण पुत्र भुमानी प्रजापति निवासी ग्राम सेवड़ीकला ने बताया कि उसकी पत्नी प्रेमबाई प्रजापति बुधवार को राजकुमार पाल के खेत के पास नाले में बनी मिट्टी की खदान पर मिट्टी खोदने के लिए गई हुई थी। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो वह खदान पर गया तो देखा कि प्रेमबाई उसमें दब गई है। ग्रामीणों की मदद से महिला को बाहर निकाला और स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Social Plugin