शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत श्रीराम टॉकीज के पास मंगलवार को फतेहपुर रोड शिवपुरी पर एक बाइक सवार ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए आगे जा रही बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बाइक पर बैठे पति, पत्नी व बच्चे घायल हो गए।
गौरव शर्मा पुत्र मनोहर शर्मा निवासी इंद्रपुरम कॉलोनी शिवपुरी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर के समय वह अपनी पत्नी व बच्चे के साथ किसी काम से जा रहे थे। तभी श्रीराम टॉकीज के पास पीछे से आ रही बाइक के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह तीनों बाइक से नीचे गिर गए।
घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया लेकिन बाइक का नंबर देख लिया। दुर्घटना में घायल गौरव अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर अस्पताल आए जहां इलाज के बाद वह थाने गए और शिकायत दर्ज करवाई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Social Plugin