शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के निचला बाजार कस्टम गेट क्षेत्र से आ रही है। जहां आज एक महिला ने अपने पति और ससुराल जनों पर दहेज प्रताणना का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ धारा 498 ए 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार परवीन बानो पत्नि इरशाद शाह उम्र 23 साल निवासी निचला बाजार कस्टम गेट ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी 22 मार्च 2017 को इरशाद के साथ हुई थी। शादी के बाद सब ठीक रहा। बीते कुछ दिनों से पति इरशाद, सास अमीनो वानों, ससुर वशीर शाह परवीन को दहेज के लिए प्रताणित करने लगे।
जब किशोरी ने दहेज प्रताणना का विरोध किया तो आरोपी पति ने महिला के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस बात की शिकायत पीडिता ने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर तीनों आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin