शिवपुरी। नेशनल सेम्पल सर्वे ऑफिस भारत सरकार के उपक्षेत्रीय कार्यालय शिवपुरी द्वारा एनएसएसओ के जागरुकता के अंतर्गत गणेशा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल में क्वीज प्रतियोगिता आईके सक्सेना वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी एवं ओआईसी उपक्षेत्रीय कार्यालय शिवपुरी की अध्यक्षता व राहुल दीक्षित कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी के कुशल संचालन में आयोजित की गई।
क्वीज में कक्षा 11 एवं 12 के लगभग 100 विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। क्वीज में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया जबकि शेष सभी सहभागी विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए।
NSSO परिवार के वीके बाथम क्षेत्र अधिकारी शिवा माथूर क्षेत्र अधिकारी एवं पंकज जैन क्षेत्र अन्वेषक सोनू अटल क्षेत्र अन्वेषक, अरुण भार्गव द्वारा कार्यक्रम आयोजन हेतु सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्रदान करने हेतु राहुल दीक्षित द्वारा संस्था के संचालक राजेश गुप्ता, प्राचार्या श्रीमती नीलम गुप्ता एवं प्रबन्धक अयुष्मान गुप्ता की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
Social Plugin