शिवपुरी। सोनीपत (हरियाणा) में 25 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक होने वाली जूनियर व यूथ राष्ट्रीय टेबिल टेनिस चैम्पियनशिप में कृतिका नाहटा व अनुष्का सर्राफ ने म.प्र0 राज्य टेबिल टेनिस टीम का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल करते हुए एक बार फिर शिवपुरी का नाम रोशन किया है।
शिवपुरी टेबिल टेनिस ऐसोसियेशन के सचिव व प्रशिक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृतिका नाहटा लगातार पाँच बार राष्ट्रीय टेबिल टेनिस में म.प्र. राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं व अनुष्का सर्राफ दूसरी बार म.प्र. राज्य का प्रतिनिधित्व करने म0प्र0 टीम के साथ सोनीपत पहुंच चुकी हैं।
पूर्व में राष्ट्रीय टेबिल टेनिस चैम्पियनशिप में अच्छे खेल प्रदर्शन को देखते हुए इस बार भी दोनों खिलाड़ियों से अच्छे खेल प्रदर्शन की आशा है। सुनील जैन व कृतिका नाहटा से टेबिल टेनिस की बारीकियाँ सीख रही व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं शिवपुरी जिले की कक्षा 6 की होनहार टेबिल टेनिस खिलाड़ी प्रिया वशिष्ठ का भी प्री-नेशनल टेबिल टेनिस केम्प के लिये चयन हुआ है।
Social Plugin