शिवपुरी। रेडिऐन्ट गु्रप द्वारा शोध पत्र लेखन एवं प्रस्तुतिकरण का आयोजन (आई एस ए एस) सुप्रसिद्व मोटीवेटर रमाकांत त्रिपाठी एलआईसी के विकास अधिकारी, डॉ पंकज भास्कर प्राचार्य एसपीएस बीएड कॉलेज एवं पत्रकार रंजीत गुप्ता के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
इस आयोजन में इंटरनेट टैक्नोलोजी, वायु प्रदूषण, सडक सुरक्षा का महत्व, कचरा प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, ग्रीन कम्प्यूटिंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग सहित 20 विषयों पर छात्रों ने पीपीटी के माध्यम से अपने शोध प्रबंध का प्रेजेंटेशन किया। छात्रों ने विभिन्न माध्यमों से सूचनाओं का संग्रहण कर उनका तथ्यपरक विश्लेषण कर निष्कर्ष निकालकर सुन्दर तरीके से प्रस्तुतिकरण उपस्थित छात्रों शिक्षकों को अभिभूत किया।
इस मौके पर रेडिऐन्ट ग्रुप के संचालक शाहिद खान ने कहा कि ये लगातार 18 वे वर्ष शोध का प्रेजेंटेशन है उन्होने विद्यार्थियों को बेहतर करने हेतु सतत् प्रयास जारी रखने को कहा। इस तरह के सतत् प्रयास जारी रखें। सुप्रसिद्व मोटीवेटर एलआईसी विकास अधिकारी रमाकांत त्रिपाठी ने छात्रों को सुझाव दिया कि अच्छे लेखकों की किताबों का अध्ययन करें और व्यक्तित्व विकास कार्य करने वाले व्यक्तियों से मार्गदर्शन कर अपने प्रेजेंटेशन को बेहतर बना सकते है।
डॉ. पकंज भास्कर ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए सतत् प्रयास की आवश्यकता होती है। एवं पत्रकार रंजीत गुप्ता ने कहा कि दूरदर्शन सहित प्रतिष्ठित पत्र- पत्रिकाओं से जानकारी हासिल करे ताकि आप अपने शोध के लिए और अधिक अच्छा बना सकते है। संस्था कॉ-ऑडीनेटर अखलाक खान ने कहा कि हमें अपनी समझ में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाना होगा तभी हम सही दिशा में शोध कर पायेंगे और समाज का विकास कर पायेंगे।
रेडिऐन्ट गु्रप की संचालिका खुशी खान ने प्रथम 10 स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं के चयनित होने पर बधाई देते हुए पुरूस्कार की घोषणा की इनमें प्रथम स्थान पर राधिका राठौर, द्वितीय स्थान पर आरिफ खान एवं तृतीय स्थान पर रितिका भसीन एवं तैयबा कुर्रेशी, सुखवीर यादव, दिव्यांश दुबे, दीपशिखा, शिवम शर्मा, ज्योति, निकिता ओझा सहित सभी चयनित छात्रों को पुरूष्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्व मोटीवेटर रमाकांत त्रिपाठी एलआईसी के विकास अधिकारी, डॉ पंकज भास्कर प्राचार्य एसपीएस बीएड कॉलेज एवं पत्रकार रंजीत गुप्ता को रेडिऐन्ट के संचालक शाहिद खान ने प्रतीक चिन्ह देकर अभिनन्दन किया कार्यक्रम का संचालन गौरव अग्रवाल ने एवं सहयोग शेखर कुलश्रेष्ठ, अपर्णा ढगे ने किया एवं कार्यक्रम का आभार अखलाक खान ने व्यक्त किया इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
Social Plugin