शिवपुरी। पिछोर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रहे प्रीतम सिंह लोधी की मुसीबते बढनी शुरू हो गई हैं।चुनाव के दौरान आबकारी निरिक्षक अनिरूद खानबलकर के साथ हुए विवाद के बाद थाने में दर्ज हुए मामले में हाईकोर्ट में लगाई गई अग्रिम जमानत याचिका को न्यायालय ने खारिज कर दिया हैं।
इसके बाद अब भाजपा नेता प्रीतम लोधी को गिरफ्तारी देनी होगी। भाजपा नेता के अभिभाषक ने न्यायालय को बताया कि प्रीतम लोधी पर राजनैतिक विद्धेष के चलते विरोधी पक्ष ने गलत तरीके से मामला दर्ज कराया था।
इसलिए अग्रिम जमानत दी जाए वही शासन की ओर से पैरवी कर रहे अभिभाषक ने आवेदक को न्यायालय के समक्ष आपराधिक प्रवृत्ति का बताते हुए तर्क दिया कि उस पर पूर्व से 34 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं ऐसे में आवेदक को अग्रिम जमानत देना उचित नहीं रहेगा। न्यायालय ने दोनो पक्षो को सुनने के बाद अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया।
Social Plugin