शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में फरियादी मीना पत्नी चतुर सिंह की रिपोर्ट पर उसके पति, सास और ससुर के विरूद्ध दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोप है कि आरोपी फरियादी महिला मीना को दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। पुलिस ने इस मामले में फरियादी की रिपोर्ट पर महिला के पति चतुर सिंह, ससुर जालिम यादव और सास पातो बाई के विरूद्ध भादिव की धारा 498ए और 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हीरापुर निवासी मीना पुत्र बल्लभ यादव उम्र 20 साल की शादी ग्राम गसवानी निवासी चतुर सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज लाने के लिए फरियादी के पति, सास और ससुर उसकी मारपीट कर उसे प्रताडि़त करते थे।
आरोपियों ने महिला को इस हद तक प्रताडि़त किया कि दहेज न मिलने पर उन्होंने उसे 22 अगस्त को घर से निकाल दिया। तब से महिला अपने मायके में रह रही थी। आरोपीगण अभी फरार बताए जाते हैं।
Social Plugin