शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के होटल मधुबन के पास से आ रही है। जहां बीती रात्रि एक अज्ञात बाईक सबार युवक पेड से टकरा गया। इस घटना में बाईक सबार की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजबाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सिरसौद थानांतर्गत पोहरी रोड पर होटल मधुबन के पास बीती रात एक बाइक सवार तेज गति में एक पेड़ से जा टकराया। इस घटना में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना सुबह पुलिस को मिली जिस पर से सिरसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।
मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। मृतक के हाथ पर बिच्छू का निशान गुदा हुआ है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। खास बात यह है ,बाइक नंबर से मृतक का पता नहीं चल पा रहा है।
Social Plugin