शिवपुरी । स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में स्पोर्ट्स अर्थोरिटी ऑफ गुजरात द्वारा 15 से 19 दिसंबर तक अंडर-17 आयु वर्ग की राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन नाडियाज में किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में शिवपुरी जिले से 3 खिलाड़ी सलौनी सेन, निकिता कुशवाह, अवनीत यादव ने मप्र की टीम में शामिल होकर मप्र का प्रतिनिधित्व करते हुए सलोन सेन ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर मप्र का गौरव बढाया साथ ही अपने शिवपुरी जिले का राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया।
ये तीनों खिलाड़ी माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में एनआईएस जूडो प्रशिक्षक शिशुपालसिंह रघुवंशी और अमित के मार्गदश्रन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षक शिशुपालसिंह रघुवंशी ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर भारत सरकार की स्कीम खेलो इंडिया के लिए सलौनी सेन और अवनीत यादव का चयन हुआ।
उक्त प्रतियोगिता 9 जनवरी से महाराष्ट्र में आयोजित की जावेगी। दोनों खिलाड़ी मप्र की टीम में शामिल होकर मप्र का प्रतिनिधित्व करते हुए खेलो इंडिया प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगे।
Social Plugin