शिवपुरी। जिले में बडी तेजी से अपना नाम स्थापित करने बाले एक मात्र कॉलेज रेडियेन्ट ग्रुप द्वारा संवेदना एक अभियान के अन्तर्गत विनेगाा पंचायत में जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुओं के उपहार वितरण किए गए आयेजन के मुख्य अतिथी सुप्रसिद्ध वकील विजय तिवारी ने कहा षिक्षित एवं समझदार व्यक्ति ही सक्षम समाज का निर्माण करते हैं। रेडिऐन्ट परिवार ग्रामीण जीवन में परिवर्तन लाने के प्रयासों की एडवोकेट तिवारी ने सराहना की।
ग्रुप कॉर्डिनेटर अखलाक खान ने कहा कि बदहाली से उबरने के लिए जीवन उपयोगी षिक्षा आवष्यक है। सभी बच्चों केो मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है जिसे वे अपष्य प्राप्त करें। रेडियेन्ट के संचालक शाहिद खान ने जीवन में स्वच्छता अपनाने की बात कही आपे कहा कि स्वस्थय व शिक्षित बनकर मुख्यधारा में शमिल हों। विनेगा के सरपंच हरीसिंह रावत ने शासकीय योजनाओं की जानकारी दी।
विनेगा एवं विनेगा कॉलोनी में आदिवासी व अन्य जरूरतमंद स्त्री,पुरूश व बच्चों को उपहार स्वरूप कम्बल,साड़ी,षॉल,गर्म कपडे़, पर्स, स्कूल बेग सहित खाद्य सामग्री का वितरण अतिथिगण एवं छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया।