शिवपुरी। खबर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पाडरखेडा गांव से आ रही है। जहां बीते रोज खेत में गाय घुसने को लेकर हुए विबाद के बाद गांव के आरोपीयों ने एक दलित युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पीडित पक्ष ने पुलिस थाना गोपालपुर में की। जहां पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 323,324,294,147,148,149ताहि.एवं 3 (2) va,3(1) (द),3(1) (ध) एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रामस्वरूप पुत्र कंचनलाल जाटव उम्र 48 साल ने पुलिस थाना गोपालपुर में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी गाय लक्ष्मण पुत्र सभाराम धाकड के खेत में घुस गई थी। इस गाय को लेकर आरोपी लक्ष्मण रामस्वरूप से गाली गलौच करने लगा। जब पीडित ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने अपने साथी नरेश पुत्र चेतूराम धाकड,बीरू पुत्र लक्ष्मण धाकड,जसराम पुत्र सभाराम धाकड,देशराज पुत्र चेउ धाकड निवासी पाडरखेडा ने पीडित युवक पर लाठी,लुहांगी और कुल्हाडी से हमला बोल दिया। इस हमले में रामस्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती राया। जहां युवक का उपचार जारी है। पुलिस ने ममला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin