शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के तहत दहेज में पांच लाख रुपए न देने पर पति ने पत्नी की मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर सास, ससुर, ननद, पति के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। महिला कीर्ति उर्फ खुशबू ने बताया कि उसका विवाह धमधोली थाना सीहोर के रहने वाले नीरज चौबे के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन बाद में उसका पति उससे व मां से 5 लाख रुपए की मांग करने लगा। जब रुपए देने से इंकार कर दिया तो फरियादी ने ननद व मां से फोन पर बात की और 15 दिसंबर को मारपीट की व गाली-गलौंज कर रात को 11 बजे घर से निकाल दिया।
महिला ने बताया कि जैसे-तैसे वह अपने मां के पास पहुंची। महिला ने बताया कि इसके बाद भी युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। मामले में पुलिस ने महिला के पति नीरज चौबे, सास इंद्रा चौबे, ननद आरती चौबे, ननद ज्योति भार्गव निवासी धमधोली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Social Plugin