शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहाँ आज शाम रेलवे ट्रैक पर एक ट्रैक्टर आ जाने से ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। सुखद यह है कि ट्रेन को आता देख चालक ट्रैक्टर को पटरी पर छोड़कर भाग गया था।
जानकारी के अनुसार आज शाम बीना गुना दमोह पैसेंजर शाम शिवपुरी स्टेशन से ग्वालियर की और रवाना हुई थी। तभी करसेना फाटक के पास ट्रेक से होकर गुजर रहा एक ट्रैक्टर रेलवे ट्रेक पर खराब हो गया। चालक ने ट्रैक्टर को निकालने का भरसक प्रयास किया परन्तु ट्रैक्टर नही निकल सका।
इतनी देर में ट्रेन आ गई और ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ाते हुए निकली। परन्तु ट्रैक्टर का सामान ट्रैन में फंस गया। इससे ट्रैन को रोकना पड़ा। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेक को साफ किया और ट्रेन रवाना हो सकी।
Social Plugin