शिवपुरी। प्राकृतिक ऊर्जा के स्त्रोतो के बारे में जानकारी हैतु इस वर्ष भी 18 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय ऊर्जा सरंक्षण दिवस के रूप में मनाया जाऐगा। ऊर्जा विकास विभाग द्धवारा शिवपुरी में स्कूली बच्चो को ऊर्जा के प्राकृतिक स्त्रोतो के बारे में जानकारी दी जाऐगी।
ऊर्जा विकास विभाग शिवुपरी के जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी घनश्याम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्जा सरक्षंण प्रबंधक के प्रचार-प्रसार बाबत जिले में ऊर्जा चित्र कला प्रतोयगिता का आयोजन शिक्षा भारती बाल निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल कलारबाग कमलागंज शिवपुरी में 18 दिसंबर मंगलवार को रखाा गया हैं। जिसमें कक्षा 5 से 11 तक छात्र—छात्राए भाग लेंगें। इस प्रतोयगिता में उच्च प्रर्दशन कर प्रथम,द्धतीय,तृतीय और 5 सात्वंना पुरूषकार दिए जाऐगें।
Social Plugin