शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के ही एक नेता का वीडियों बायरल हो रहा है। इस वीडियों में पूर्व जनपद अध्यक्ष पब्लिक को संबोधित करते हुए नजर आ रहै। जिसमें वह कहते दिखाई दे रहे है कि टीआई, तहसील, कचहरी सब कक्काजू की जेब में है। कलेक्टर और एसपी कक्काजू से मिलने के लिए टाईम लेते है। इस वीडियों में पास में ही पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू बैठे दिखाई दे रहे है।
अब उक्त वीडियों शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर कुछ लोग कक्काजू की तारीफ तो कुछ लोग इसे कक्काजू की दबंगई बता रहे है। उक्त वीडियों किसी गांव में चुनाव में जनसंपर्क के दौरान का बताया जा रहा है। हांलाकि इस वीडियों बायरल होने के बाद कक्काजू ने अभी कोई सफाई नही दी है।
Social Plugin