कांग्रेसी प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा के समर्थन में सिंधिया ने किया रोड शो, शहर में उमडा जनसैलाब | Shivpuri News

0
शिवपुरी। मप्र कांग्रेस पार्टी के चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज नगर में अपने संसदीय क्षेत्र शिवपुरी विधानसभा में कांग्रेस युवा कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा के समर्थन में आज विशाल रोड़ में शामिल हुए। पोहरी विधानसभा से हैलीकॉप्टर में सवार होकर आए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया हैलीपेड पर उतरे और यहां से वह चार पहिया वाहन में सवार होकर रोड़ शो स्थल पोलोग्राउण्ड पर पहुंचे। 

यहां एक खुले वाहन में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, पूर्व विधायक गणेश गौतम, राकेश गुप्ता, छत्रपाल सिंह गुर्जर, संजय सांखला आदि सवार हुए और इस रोड़ की शान रहे हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनसैलाब उमड़ा और सभी ने इस रोड़ शो में भाग लिया। कोर्ट रोड़ पर ही कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा के निवास पर परिजनों द्वारा सांसद सिंधिया का भव्य स्वागत किया गया और इसके बाद सदर बाजार, निचला बाजार, आर्य समाज रोड़, नरहरिप्रसाद चौराहा, धर्मशाला रोड़, गांधी चौक होते हुए माधवचौक से लेकर गुरूद्वारा तक नगर के विभिन्न स्थानों पर नगर के व्यावसाईयों, विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं और सेवाभावी लोगों द्वारा अपना आर्शीवाद प्रदान करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा को अपना समर्थन दिया

सिद्धार्थ के लिए समर्थन मांग रहे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की खूब आगवानी व स्वागत सत्कार किया। इस दौरान सांसद सिंधिया क्षेत्रीय जनता-जनार्दन से अपने दोनों हाथ उठाकर कांग्रेस प्रत्यााशी सिद्धार्थ लढ़ा को विजयश्री बनाने का आह्वान भी करते नजर आए। इस दौरान चार पहिया वाहनों का काफिला, डीजे की धुनों पर संगीतमय कांग्रेसमय नारे भी गुंजायमान रहे।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!