शिवपुरी।
आज जिले के पोहरी,शिवपुरी और कोलारस विधानसभा में कांग्रेस के स्टार
प्रचारक और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस के
प्रत्याशीयों के समर्थन में आमसभा और रोड शो का आयोजन था। इस आयोजन के चलते
कांग्रेसी सांसद ने सबसे पहले पोहरी में एक विशाल आमसभा को संबोधित कर
अपने उडनखटोले से शिवपुरी आए। यहां प्रशासन की ओर से सिंधिया की आमसभा में
लापरवाही देखने को मिली। आज सांसद सिंधिया के हैलीकॉप्टर पर प्रशासन 2
पुलिस कर्मी भी तैनात नहीं कर सके। जिससे इस हेलीकॉप्टर में बच्चे सैल्फी
लेते दिखे।
इसके बाद कांग्रेसी
प्रत्याशी सिद्धार्थ लडा के समर्थन में सांसद सिंधिया ने रोड शो का आयोजन
किया। यह रोड शो स्थानीय प्लेग्राउड से रबाना हुआ। जैसे ही यह रोड शो
गुरूद्धारे के पास पहुंचा। रैली में ही एक युवक लक्षीराम जाटव निवासी
लुकवासा सांसद सिंधिया की रोड शो की कार की चपेट में आ गया। तत्काल पार्टी
के कार्यकर्ता इस युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवक का उपचार
किया जा रहा है।
Social Plugin