शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम बगेदरी में बीते रोज एक शराबी युवक शराब के नशे में एक किशोरी के घर में घुसकर किशोरी को पकडकर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। जब किशोरी चिल्लाई तो आरोपी किशोरी को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। इस मामले की शिकायत पीडित किशोरी ने अपने परिजनों से की। परिजन किशोरी को लेकर करैरा थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बगेदरी में एक 17 वर्षीय किशोरी अपने घर में अकेली थी। परिजन खेत पर गए हुए थे। तभी गांव का ही आरोपी विनोद बंशकार किशोरी को अकेला देखकर घर में घुस आया। आरोपी शराब के नशे में धुत्त था और किशोरी को पकडकर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा।
इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विनोद बंशकार के खिलाफ धारा 354, 452, 323, 506 भादवि, 7 8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin