शिवपुरी। मध्यप्रदेश में 28 नबम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। इसी क्रम में शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान 11 नबम्बर 2018 को बैराड के नए बस स्टैंड में प्रात: 10.30 बजे विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।
जिसकी तैयारियो को लेकर पोहरी विधानसभा के प्रत्याशी प्रहलाद भारती ने मंडल के कार्यकर्ताओ के साथ बैराड़ नगर पंचायत क्षेत्र के बैराड़ भदेरा कालामड़ में घर घर जाकर जनसंपर्क कर माननीय मुख्यमंत्री जी की बैराड़ में जनसभा के लिए आमंत्रित किया मुख्यमंत्री की सभा को लेकर सभी कार्यकर्ता भी कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए हैं।