शिवपुरी। कोतवाली पुलिस में महल सराय निवासी एक युवक मो. आरिफ के खिलाफ बजरंग दल के संयोजक विनोद पुरी ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 153ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
शिकायतकर्ता विनोद पुरी ने अपने शिकायती पत्र में उल्लेख किया गया है कि आरोपी मो. आरिफ ने सोशल साईट्स पर संघ प्रमुख पर अपमानजनक भाषा का उपयोग किया गया है। जिससे स्वयं सेवकों की भावनाएं आहत हुई हैं।
जिससे सम्पूर्ण हिन्दू समाज और स्वयं सेवकों में आक्रोश बना हुआ है। आरोपी का यह कृत्य हिन्दू मुस्लिम वर्ग में शत्रुता पैदा कर सकता है। आरोपी द्वारा डाली गई यह पोस्ट उपेंद्र यादव, संदीप चौहान, देव शर्मा सहित अनेकों लोगों ने देखी है। ऐसी स्थिति में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। फरियादी ने अपनी शिकायत के साथ डाली गई पोस्ट की प्रति भी पुलिस को उपलब्ध कराई है।
Social Plugin