शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी बनाए गए सिद्धार्थ लढ़ा व पोहरी कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन फार्म दाखिल किया। नामांकन फार्म से पूर्व सिद्धार्थ लढ़ा ने पुराना बस स्टेण्ड स्थित उत्सव वाटिका से जुलूस निकाला वहीं सुरेश राठखेड़ा ने तात्याटोपे प्रांगण से जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपना नाम निर्देशन पत्र रिटार्निंग ऑफिसर के समक्ष पेश कर दिया। नाम निर्देशन पत्र भरने के बाद पत्रकारों से चर्चा में कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा ने कहा कि शिवपुरी से मुझे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टिकट दिया है, और उन्हें उम्मीद है कि सांसद सिंधिया उनके चुनाव प्रचार का पूरा मोर्चा संभाल कर कई सभाओं को संबोधित करेंगे।
पत्रकारों से चर्चा में कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा ने कहा कि शिवपुरी शहर में हर आदमी परेशान है। शहर में सड़के नहीं है , पानी मिल नहीं रहा है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में किसान भाजपा की नीतियों से परेशान है किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। किसानों को उनकी फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं । भाजपा की प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए जो योजनाएं बनाई उनका लाभ अफसरों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की मांग है कि क्षेत्र से लोकल का विधायक निर्वाचित हो जो उनकी हर समस्या और परेशानी में उनके साथ खड़ा रहे। उन्होंने कहा कि मेरे साथ आम आदमी खड़ा है और यह आम आदमी का टिकट है। जब सिद्धार्थ लढ़ा से यह पूछा गया कि आज आपका पर्चा भरने के दौरान कई कांग्रेसी गायब है तो इसके जवाब में सिद्धार्थ ने कहा कि पूरी कांग्रेस एकजुट है और हर नेता उनके साथ है।
Social Plugin