शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षैत्र के धौलागढ से आ रही है। जहां एक दलित किशोरी को पास के ही गांव गोपालपुर का एक दंबग युवक अपने साथ लेकर फरार हो गया। इस मामले की सूचना किशोरी के परिजनों ने पुलिस थाना सुभाषपुरा में दी। जहां पुलिस ने किशोरी के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरी की खोज में जुट गए है।
जानकारी के अनुसार खुशबू जाटव परिवर्तित नाम उम्र 15 साल निवासी धौलागढ अपने घर पर कोचिंग की कहकर गई हुई थी। उसके बाद किशोरी बापिस नहीं लौटी। किशोरी के परिजनों ने हर संभब जगह किशोरी की तलाश की। परंतु किशोरी नहीं मिली।
जब पूरी जानकारी मिलाई तो समाने आया कि किशोरी का ग्राम गोपालपुर निवासी दिलीप धाकड से प्रेम प्रंसग चल रहा था और इसी प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी गायब हो गई। इस मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin