पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के मढखेरा रोड से आ रही है। जहां बीते रोज एक तेज रफतार आॅटो से चलाते हुए आॅटो को पलटा दिया। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची। और घायलो को उपचार के लिए पोहरी उपस्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार गजरा बाई आदिवासी अतबल आदिवासी की आॅटो में बैठकर पोहरी की ओर जा रही थी। तभी मढखेडा रोड पर आरोपी ने तेज रफतार से आॅटो चलाते हुए आॅटों को पलटा दिया। जिससे आॅटों में बैठे गजरा बाई, अतिया बाई, पूनम, देवा आदिवासी, भगवती आदिवासी, मुकेशी, बर्षा, सपना, रचना, सुलोचना सहित लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी में भर्ती कराया जहां सभी का उपचार जारी है।
Social Plugin