शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के माधवचौक से आ रही है। जहां बीते रोज एक कार चालक ने स्कूटी से जा रही एक छात्रा को उडा दिया। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां छात्रा का उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज दीपाली सेन अपनी स्कूटी से कोंचिंग जा रही थी। तभी सामने से आ रहे कार क्रमांक एमपी 07 सीडी 0030 के चालक ने तेजी और लापरवाही पूबर्क कार चलाते हुए होन्डा सिटी कार से छात्रा को रौंद दिया।
इस घायल छात्रा को आशीषमेबा पुत्र जगदीश मेवा उम्र 27 साल निवासी करैरा उठाकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचा। जहां पुलिस ने अशीष की शिकायत पर कार चालाक के खिलाफ धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin