शिवपुरी। खबर जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम आमवाली चौकी के पास मंगलवार को एंबुलेंस वाहन एक शव लेकर ग्वालियर से ग्राम सेमरखेड़ी लौट रही थी। तभी एम्बुलेंस चालक अपने वाहन से नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दंपति सहित एक युवती घायल हो गई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार एंबुलेंस क्रमांक क्र एमपी 32 डीए 0134 सेमरखेड़ी के एक आदिवासी युवक की उपचार के दौरान ग्वालियर में बीमारी के चलते मौत हो गई थी जिसके शव लेकर आ रही एम्बुलेंस के चालक ने शाहरुख व नगीना बेगम सहित रानी घायल हो गए हैं। घटना के बाद एम्बुलेंस चालक मौके से फरार हो गया है।
Social Plugin