शिवपुरी।
खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां जिले के बदरवास थाने
में ही पदस्थ एक आरक्षक पर सोशल मीडिया पर भाजपा के खिलाफ पोस्ट डालने का
आरोप लगा है। इस मामले की शिकायत भाजयुमों के पदाधिकारीयों ने कोलारस
एसडीएम से लिखित में शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी
के अनुसार भाजयुमो कोलारस के मंडल महामंत्री राम सडैया ने कोलारस एसडीएम
को लिखित शिकायत की है। राम का कहना है कि बदरवास थाने में पदस्थ आरक्षक
विनय सिंह भाजपा के खिलाफ सोशल साइट पर दुष्प्रचार और अनर्गल प्रतिक्रिया
दे रहा है। आरक्षक चुनावी माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
शासकीय
सेवक होने के नाते ऐसी प्रतिक्रिया देना आचार संहिता का उल्लंघन है। जल्द
ही आरक्षक को दूसरी जगह पदस्थ कर मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाए।
वहीं थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी का कहना है का कहना है कि एसडीएम कोलारस
ने इस संबंध में पूछताछ की है। ग्वालियर में पीएम की सुरक्षा में आरक्षक
विनय की ड्यूटी लगी है। लौटते ही आरक्षक से बातचीत करेंगे।