शिवपुरी।
टीबी हॉस्पिटल शिवपुरी में पदस्थ लैब टेक्नीशियन को राजनीतिक मंच पर
पहुंचना महंगा पड़ गया है। एफएसटी टीम की वीडियोग्राफी में लैब टेक्नीशियन
मनोज शर्मा सामने आए हैं। रिटर्निंग ऑफिस शिवपुरी ने देहात थाना शिवपुरी
में मनोज शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
जानकारी
के मुताबिक शिवपुरी विधानसभा की एफएसटी प्रथम के प्रभारी एवं जिला पंचायत
के प्रोजेक्ट ऑफिसर केके शर्मा (59) पुत्र स्वर्गीय बद्री प्रसाद शर्मा ने
एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर शिवपुरी को लिखित आवेदन दिया। जिसमें टीबी
हॉस्पिटल में पदस्थ लैब टेक्नीशियन मनोज शर्मा 22 अक्टूबर को एक विशेष
राजनैतिक दल के ग्राम बड़ागांव एवं ग्राम रायश्री में आयोजित राजनैतिक
कार्यक्रम में मंच पर एवं राजनैतिक गतिविधियों में संलग्न पाए गए। जिसकी
सीडी भी उपलब्ध कराई है।
कार्यक्रम की
वीडियोग्राफ एफएसटी टीम ने की है। रिटर्निंग ऑफिसर शिवपुरी प्रदीप सिंह
तोमर ने पत्र जारी कर देहात थाने भेजा है। जहां से मनोज शर्मा के खिलाफ लोक
प्रतिनिधत्व अधिनियम की धारा 129, 134ए और भादवि की धारा 188 के तहत
मुकदमा दर्ज हो गया है।
Social Plugin