शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के रायश्री गांव में कनेक्शन काटने पहुंचे बिजली कंपनी
के उप महाप्रबंधक सहित दो लाइनमैन की चार भाईयों ने मिलकर लाठियों से बुरी
तरह मारपीट कर दी। देर शाम देहात थाने में आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य
में बाधा पहुंचाने सहित मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी
के अनुसार बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक पराग धाकड दो लाइनमैन अखिलेश और
कमल के साथ रायश्री गांव पहुंचे।
यहां उपभोक्ता माखनलाल राठौर पर बिजली का
बिल बकाया था। आगाह करने पर भी बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की
कार्रवाई करने लगे। नाराज होकर माखनलाल के बेटे प्रवीण और सोनू व दो अन्य
लाठियों लेकर आ गए। चारों ने मिलकर अधिकारी व दोनों लाइनमैन की बुरी तरह
मारपीट कर दी।
इस मामले की
शिकायत जेई पराग धाकड पुत्र दीपक धाकड उम्र 33 साल ने पुलिस थाना देहात में
की। जहां पुलिस ने जेई की शिकायत पर आरोपी चारों भाईयों मोनू, सोनू, प्रवीण
व दिलीप के खिलाफ धारा 353, 332, 294, 336, 506, 34 भादवि के तहत मामला
दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin