शिवपुरी। आम आदमी पार्टी के विधानसभा शिवपुरी प्रत्याशी एड.पीयूष शर्मा ने आज प्रेसवार्ता में भाजपा पर एक और वार छोड़ते हुए आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने नामांकन फार्म में पति के स्थान पर पिता का नाम लिखा गया है जो कि निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी में गड़बड़ी की ओर इशारा करता है जिसमें हमें सूत्रों से पता चला है कि भाजपा की प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया तलाकशुदा है।
इसलिए ही उन्होंने पति के स्थान पर पिता का नाम जोड़ दिया और परिवार में अपने पुत्र का नाम भी नहीं लिखा है। ऐसे में नामांकन फार्म की भी बारीकी से जांच होना चाहिए और यदि भाजपा प्रत्याशी ने अपने नाम व दी गई जानकारी में कुछ गलत अंकित किया है तो यह फार्म रिजेक्ट होना चाहिए। इस दौरान पत्रकारों ने भी आप पार्टी प्रत्याशी से इस संदर्भ में सबूत मांगें लेकिन आप पार्टी प्रत्याशी ने सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी को ही आधार बनाकर पत्रकारों से यह बात कही।
Social Plugin