शिवपुरी की तनुश्री शिवहरे को LLB आनर्स में देहरादून में मिला गोल्ड मैडल | Shivpuri News

0
शिवपुरी। देहरादून स्थित आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी के पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में टॉप करने वाली शिवपुरी की तनुश्री शिवहरे को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्या ने गोल्ड मैडल यूनिवर्सिटी परिसर में हुए दीक्षांत समारोह में प्रदान किया है। तनुश्री पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्व. लक्ष्मीनारायण शिवहरे की नातिन और पूर्व पार्षद श्रीमती वंदना-राजेन्द्र शिवहरे की सुपुत्री हैं। 

तनुश्री ने अपनी इस सफलता का श्रेय स्व. दादा श्री लक्ष्मीनारायण शिवहरे को दिया है। उनका कहना है कि दादा जी द्वारा देखे गए सपने को उन्होंने आज पूर्ण कर लिया है। दादा जी की विशेष इच्छा थी कि वह एलएलबी कर न्यायिक सेवा का चयन करें और इसके लिए उन्होंने हमेशा उनसे प्रेरणा लेकर इस ओर कदम बढ़ाया है। 

उनका कहना है कि अब वह ज्यूडिशियल की तैयारी में जुट गईं हैं और दिल्ली में रहकर वह इस पाठ्यक्रम को पूरा कर रही हैं। तनुश्री ने कक्षा 12वीं में 98.5 प्रतिशत अंक हासिल कर शिवपुरी टॉप किया था। इसके बाद उन्होंने देहरादून के प्रतिष्ठित आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी के पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में दाखिला लिया। 

तनुश्री की इस सफलता पर उनकी दादी श्रीमती दमयंती देवी शिवहरे एवं पुष्पलता शिवहरे सहित उनके ताऊ समाजसेवी  डॉ. रामकुमार शिवहरे, एड. संतोष शिवहरे, रविन्द्र शिवहरे, अनिल शिवहरे, तरूण शिवहरे, कुशल शिवहरे, मोहित शिवहरे, डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, धर्मेन्द्र जैन, रविन्द्र गोयल, सुनील शर्मा, गिर्राज ओझा, गंगाधर गोयल, पवन जैन पीएस, पवन जैन, मृगांक ढेंगुला सहित लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के सदस्यों और गणमान्य नागरिकों, पत्रकारगणों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!