शिवपुरी। जिले के कोलारस विधानसभा में कल भाजपा के स्टार प्रचारक और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कल एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र रघुवंशी के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा कल दोपहर 12 बजे स्थानीय मेला ग्राउण्ड में आयोजित की जाएगी। इस सभा को लेकर आज पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर कोलारस पहुंचे और हैलीपेड का निरीक्षण किया।
यहां बता दे कि कोलारस में अभी हाल ही में हुए उपचुनाव में लगातार एक के बाद एक सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 5 चुनावी सभाएं ली थी। उसके बाद भी यहां पब्लिक ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को नकार कर कांग्रेसी प्रत्याशी को जिताया था। इसके साथ ही इसे संयोग कहे कि वर्ष 2007 में शिवपुरी विधानसभा में हुए उपचुनाव वीरेन्द्र रघुंवशी को हराने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से वीरेन्द्र रघुवंशी को हराने की अपील की थी। परंतु कल फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान मंच से वीरेन्द्र रघुवंशी को जिताने की अपील करेंगे।
Social Plugin