शिवपुरी। दिनारा में झांसी हाईवे पर स्थित वरकुंआ रोड के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उत्तरप्रदेश के वाराबंकी से टमाटर बेचकर लौट रहे ट्रक के आगे बाइक लगाकर रोक लिया और ट्रक चालक से कट्टे की नोंक पर 1 लाख 19 हजार 500 रूपए की राशि लूटकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार फरियादी ट्रक चालक राजकुमार पुत्र नथुआराम धाकड़ निवासी न्यू पुलिस लाइन शिवपुरी ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नासिक से ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 8446 में टमाटर भरकर वाराबंकी के लिए निकला था और वह टमाटर बेचकर शनिवार को दिनारा पहुंचा जहां रास्ते में एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने ट्रक के आगे बाइक लगाकर ट्रक रोक लिया।
इसके बाद एक बदमाश ने उसके सिर पर कट्टा अड़ा दिया और डिग्गी में रखे 1 लाख 19 हजार 500 रूपए व अन्य सामान लूटकर भाग गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भादवि की धारा 394, 25/27 आम्र्स एक्ट सहित 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
Social Plugin