विधानसभा चुनाव: फार्म समीक्षा के दौरान करैरा से प्रागीलाल सहित 9 फार्म ​हुए निरस्त | karera News

शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले की सभी पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) का कार्य आज सोमबार को संबंधित रिटर्निंग आॅफिसरों द्वारा सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में किया गया। 

जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-23 करैरा(अजा) में समीक्षा के दौरान 03 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत किए गए। जिसमें प्रागीलाल जाटव पुत्र हल्केराम (बहुजन संघर्ष दल), राजकुमारी प्रजापति(भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी), कल्याण चंदी (निर्दलीय), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-24 पोहरी में नंदकिशोर (जय प्रकाश जनता दल), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-25 शिवपुरी में राकेश कुशवाह(आजाद भारत पार्टी), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-26 पिछोर में महेन्द्र सिंह(निर्दलीय), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-27 कोलारस में गोपाल सिंह कुशवाह(भारतीय अपना अधिकार पार्टी), संतोष (आम आदमी पार्टी), रमेश आदिवासी (निर्दलीय), रविन्द्र राय(निर्दलीय) के नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए है। 
  
14 नवम्बर 2018 को उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। 28 नवम्बर को मतदान होगा और 11 दिसम्बर 2018 को मतगणना होगी। निर्वाचन की पूर्ण प्रक्रिया 13 दिसम्बर 2018 तक सम्पन्न होगी।