शिवपुरी। रन्नौद थाना पुलिस ने रघुवंशी बस के कंडक्टर को अगवा कर मारपीट कर छोड़कर भागने वाले तीन लोगों के खिलाफ गुरुवार को जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरियादी पूरन (33) पुत्र रामप्रसाद सेन निवासी माड़ा गणेशखेड़ा ने रन्नौद थाने में आवेदन दिया था कि 26 सितंबर की शाम पचावली पर बस का टायर बदलने समय उसे आरोपियों ने अगवा कर लिया और गाड़ी में बिठाकर ले गए।
मारपीट करने के बाद छोड़कर भाग गए। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी रविन्द्र राजपूत ग्राम सुमेर जिला अशोकनगर, सोनू रघुवंशी ग्राम डंगोरा जिला अशोकनगर, केशव लोधी निवासी चंदेरी जिला अशोकनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
बता दें कि उक्त आरोपी पुराने मारपीट के मामले में बदला लेने के लिए दूसरी बस के कंडक्टर को अगवा करने आए थे। गलती से पूरन सेन को पकड़कर ले गए। इस बात की जानकारी लगने पर उसे छोड़कर भाग गए। उक्त खबर का प्रकाशन सबसे पहले शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने प्रकाशित की थी।