कर्मचारी कांग्रेस ने मनाई गांधी और शास्त्री जंयती, डॉ शर्मा ओर योग गुरू सम्मानित | Shivpuri samachar

शिवपुरी। मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस की स्वास्थ्य कर्मचारी प्रकोष्ठ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई तथा इस अवसर पर कर्मचारियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये भी उन्हे इस अवसर पर सम्मानित किया गया। 

म.प्र. कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा एवं स्वास्थ्य कर्मचारी कांग्रेस प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष हरीश हर्षित ने संयुक्त रूप से वताया कि कर्मचारी कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 150वी जयंती कर्मचारियों द्वारा बढे हर्ष उलास के साथ मनाई गई। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केशव सिंह तोमर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय शर्मा के साथ कर्मचारी नेता चन्द्र शेखर शर्मा, ओमप्रकाश जॉली, केके भार्गव उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक एवं कर्मचारियों के हित में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये डॉ एएल शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा योग गुरू रघुवीर पाराशर कर्मचारी हित में काम कर रहे राजकुमार सरैया, धमेन्द्र रघवंशी, अरविन्द सरैया, सुनील वर्मा, विपिन पचौरी, स्नेह रघुवंशी, श्रीमती सरोजनी अड़ागले, सुधा भट्ट, मनमोहन जाटव, सन्तोष रजक का सम्मान स्वास्थ्य प्रकोष्ट की जिला इकाई द्वारा किया गया।  

कार्यक्रम के दौरान डॉ एएल शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती की शुभकामनाएं देते हुये अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रपिता स्वच्छता प्रेमी थे तथा अपना काम स्वयं कर बे जीवन पर्यन्त लोगों को स्वच्छता का संदेश देते रहे। मंच का संचालन अरविन्द सरैया एवं महावीर मुद्गल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 
कार्यक्रम के दौरान कवि हरीश हर्षित द्वारा कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिये प्रेरणा व्यंग्य काव्य रचना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से दिलीप त्रिवेदी, कोलारस व्लॉक अध्यक्ष कुलदीप पाल्या, आपाक खांन, अजय कुमार लोठ, ईशुुुफ अली, जगराम शर्मा, भवानी सिंह, दिनेश वर्मा, नीरज तिवारी, प्रहलाद सैन, राजहंस जाटव, राजबिहारी शर्मा आदि उपस्थित थे। स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। अंत में आभार भाषण राजेन्द्र पिपलौदा द्वारा व्यक्त किया गया।