शिवपुरी। राजस्थान कराटे एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित की गई जिसमें वनस्थली विद्यापीठ निवाई की बीए एलएलबी की छात्रा कु. कृति सक्सेना ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यापीठ के प्राध्यापकों व अन्य अधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। विदित हो कि कु. कृति सक्सेना शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में भौतिकशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गजेन्द्र कुमार सकसेना की सुपुत्री हैं और वर्तमान में वनस्थली विद्यापीठ में विधि की छात्रा के रूप में अध्ययनरत हैं। शिवपुरी में कृति डिस्ट्रिक यूथ कराटे एसोसिएशन से ब्लेक वेल्ट हैं तथा हितेन्द्र सिंह डांडे की शिष्या रह चुकी हैं।